2024 के शुरुआत होने के साथ ही जनता को Lok Sabha चुनाव की तारीख का इंतेजार है। पुरे देश में Lok Sabha Elections 2024 की तैयारी चल रही है। जनता जांनने के इंतज़ार में हो की लोकसभा चुनाव 2024 कब से होगा ? हम आपको बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा Lok Sabha इलेक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा इस बार देशभर में 7 चरणों में चुनाव होगा, जिसके परिणाम की घोषणा 4 जून 2024 को किया जयेगा।

चुनाव आयोग द्वार चुनाव से पहले एक विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है जिसके बाद चुनाव की तारीख की घोषणा की जाती है। चुनाव आयोग द्वारा अलग अलग राज्यों का दौरा किया जाता उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करके चुनाव की तारीखों का घोषणा किया गया है।

Lok Sabha Elections 2024

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे सभी जनता को बता दें कि 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव आयोग द्वार परिणम की घोषणा की जायेगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। दूसरे चरण में 89 सीटों, तीसरे चरण में 94 सीटों, चौथे चरण में 96 सीटों, पांचवें चरण में 49 सीटों, छठे चरण 57 सीटों और सातवें चरण में 57 सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

चरणतारीख
पहला चरण19 अप्रैल
दूसरा चरण26 अप्रैल
तीसरा चरण7 मई
चौथा चरण13 मई
पांचवां चरण20 मई
छठा चरण25 मई
सातवां चरण1 जून
परिणाम4 जून

यदि हम पिछले लोकसभा चुनाव पर नजर डालें तो हमें पता चलता है कि 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में आयोजित हुए थे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी । चुनाव आयोग द्वारा 2024 में अप्रैल -मई में चुनाव कराये जाने की तयारी चल रही है। फिलहाल चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न चीज़ों का ब्यौरा मांगा जा रहा है जिस पर लोकसभा चुनाव 2024 के कारण असर पड़ सकता है।

Lok Sabha Elections 2024 (State-wise)

राज्यमतदान की तिथि
उत्तर प्रदेश19 अप्रैल – 1 जून
बिहार19 अप्रैल – 1 जून
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह19 अप्रैल
असम19 अप्रैल, 26 अप्रैल से 7 मई
चंडीगढ़1 जून, शनिवार
छत्तीसगढ़19 अप्रैल, 26 अप्रैल से 7 मई
पश्चिम बंगाल19 अप्रैल – 1 जून
हरियाणा25 मई
उत्तराखंड19 अप्रैल, शुक्रवार
त्रिपुरा19 अप्रैल और 26 अप्रैल
तेलंगाना17 मई, शुक्रवार
तमिलनाडु19 अप्रैल, शुक्रवार
सिक्किम14 अप्रैल, 2024 (रविवार)
पंजाब1 जून, शनिवार
राजस्थान19 अप्रैल और 26 अप्रैल
पांडिचेरी19 अप्रैल, शुक्रवार
ओडिशा13 मई – 1 जून
NCT in Delhi25 मई, गुरूवार
नागालैंड19 अप्रैल, शुक्रवार
अरुणाचल प्रदेश19 अप्रैल, शुक्रवार
मिजोरम19 अप्रैल, शुक्रवार

कई राज्यों में इंडिया ब्लॉक के तहत एकजुट विपक्ष निर्णायक लड़ाई में लगा हुआ है क्योंकि भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 और स्वतंत्र रूप से 370 सीटों पर कब्जा करना चाहती है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ राज्यों में सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है।

Read Also

Khan Global Studies App Download
Download Khan Global Studies App for Android & iOS Devices
Shares: