“मेहनत किसी की मोहताज नहीं होती और मेहनत करने वालों कि कभी हार नहीं होती।” इस कहावत को अंजली जोशी ने सच कर दिखाया है। पटना की रहने वाली अंजली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने NIT, Jaipur से Compuetr Science में B.Tech करने के बाद ढ़ाई साल तक एक बड़ी कंपनी में Software Engineer की नौकरी की। लेकिन इस नौकरी से अंजली को संतुष्टि नहीं मिली और वह अपने बचपन के सपने को पूरा करने में लग गई। इसलिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ BPSC Exam की तैयारी में जुट गई।
दूसरी बार दिया BPSC संयुक्त परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक
BPSC की 67 वीं संयुक्त परीक्षा में उन्हें 439 वीं रैंक हासिल हुई थी और तब उन्हें APO का पद मिला था। लेकिन 68वीं BPSC की संयुक्त परीक्षा में दूसरी बार अंजली ने लंबी छलांग लगते हुए चौथी रैंक प्राप्त की। इस बार उन्हें Joint Sub Registrar का पद मिला है। अंजली परीक्षा के बारे में बताते हुए कहती हैं कि अधिकतर तैयारी 67वीं BPSC Exam में ही हो गई थी। हालांकि 68वीं संयुक्त परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव हुए थे। इस बार एग्जाम में निबंध का एक ऑप्शन जुड़ गया था। अंजली को ऐसा लगता है कि शायद इन्हीं कारणों की वजह से परीक्षा में उछाल आया है। अंजली ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए YouTube का सहारा लिया।
कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
परीक्षा की तैयारी करने वाले Students के लिए अंजली ने बताया कि आज पढ़ाई को प्रेशर में लेकर न करें। तैयारी के लिए Question Bank का सहारा लें और इसका एक मैप बनाएं। रफ मैप बनाने के बाद क्वेश्चन बैंक से जुड़े सभी Topics की Short Notes बनाएं। इसके साथ ही लिखने की प्रैक्टिस भी करें, जिससे आपकी स्पीड बनेगी। अपने लेखन-शैली (Writing Skills) पर विशेष रूप से काम करें। इसके अलावा आप खुद को तैयार करने के लिए Mock Test की प्रैक्टिस करें और Regular Study करें और कल पर कुछ भी न छोड़ें।
अंजली जोशी का अगला लक्ष्य UPSC Exam है
अंजली ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य UPSC Exam Qualify करना है। अब पूरी तैयारी के साथ UPSC एग्जाम देना है। और उसमे भी अपनी सफलता का परचम लहराना है।
Also Read:
- BPSC Head Teacher Exam 2024: Apply Link, Notification
- Success Story of 68th BPSC Topper Prerna Singh (DSP)